भारत में 22 लाख से ज्यादा Whatsapp अकाउंट बंद, यूजर्स में मची खलबली, चेक करें आपका अकाउंट चल रहा है या नहीं… क्यों किया अकाउंट बन्द, ये भी जानिए…

नई दिल्ली. हॉट्सएप ने जून, 2022 के दौरान 22 लाख से अधिक भारतीयों के खातों पर प्रतिबंध लगाया है. मेटा के स्वामित्व वाले संदेश मंच ने उपयोगकर्ताओं से प्राप्त शिकायतों के आधार पर और उल्लंघनों का पता लगाने के लिए अपने स्वयं के तंत्र के माध्यम से यह कार्रवाई की है। कंपनी ने इससे पहले मई में 19 लाख, अप्रैल में 16 लाख और मार्च में 18.05 लाख खातों पर प्रतिबंध लगाया था.



इसे भी पढ़े -  Nawagarh News : आदर्श ग्राम पंचायत केरा में 192 वरिष्ठजन को शॉल, श्रीफल देकर किया गया सम्मानित

पिछले साल लागू हुए नए सूचना प्रौद्योगिकी नियमों के तहत, बड़े डिजिटल मंच (50 लाख से अधिक उपयोगकर्ताओं वाले) को हर महीने अनुपालन रिपोर्ट प्रकाशित करना, प्राप्त शिकायतों और की गई कार्रवाई के विवरण का उल्लेख करना अनिवार्य है. व्हॉट्सएप के प्रवक्ता ने ताजा मासिक रिपोर्ट में कहा, ‘‘कंपनी ने जून माह के दौरान 22 लाख खातों को बंद किया है.’’

इसे भी पढ़े -  अगर बढ़ा हुआ है कोलेस्ट्रॉल, तो भूलकर भी न खाएं 3 चीजें; सेहत पर पड़ सकता है भारी

error: Content is protected !!