फिरोजाबाद. फिरोजाबाद जिले में महिला आरक्षी ने एक दारोगा पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए रसूलपुर थाने में मामला दर्ज कराया है।
पुलिस उपाधीक्षक (नगर) वैभव श्रीवास्तव ने बृहस्पतिवार को दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बताया कि वर्तमान में एटा जिले की पुलिस लाइन में तैनात दारोगा इरफान अहमद ने फिरोजाबाद में तैनात एक महिला आरक्षी के घर में घुसकर उससे कथित रूप से छेड़छाड़ की।
उन्होंने बताया कि इस मामले में महिला आरक्षी की शिकायत पर बृहस्पतिवार को आरोपी दारोगा के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है।
श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी दारोगा पूर्व में फिरोजाबाद में तैनात था। उसे पूछताछ के लिए थाने लाया गया है। आरोप लगाने वाली महिला कॉन्स्टेबल की डॉक्टरी जांच कराकर बयान दर्ज किया गया है।