Sakti News : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नए जिले सक्ती में प्रस्तावित दौरे की तैयारियां शुरू, कलेक्टर, एसपी ने किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

जांजगीर-चांपा. नवगठित सक्ती जिले की घोषणा उपरांत पूर्ण रूप से अस्तित्व में लाने व कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित अन्य विभागीय कार्यों के संचालन हेतु कार्यालय सहित जिले के उद्घाटन हेतु मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का सक्ती में आगमन होना है। आगामी दिनों में मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा सक्ती जिले का उद्घाटन और कलेक्टर-पुलिस अधीक्षक कार्यालय का शुभारंभ किया जाएगा।



मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रमों को देखते हुए आज कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा, पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल, नवगठित जिले की ओएसडी नूपुर राशि पन्ना, ओएसडी पुलिस एमआर अहिरे ने सक्ती में आवश्यक तैयारियों का जायजा लिया।

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

उन्होंने शुभारंभ होने वाले भवनों में आवश्यक व्यवस्था, हेलीपैड स्थल की सफाई, कार्यक्रम स्थल पर सभा हेतु आवश्यक तैयारी करने के निर्देश एसडीएम सक्ती श्रीमती रेना जमील, पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता, आरईएस सहित अन्य अधिकारियों को दिए। इस संबंध में आवश्यक बैठक भी रखी गई, जिसमें कार्यक्रम की तैयारी को लेकर विभागीय चर्चा की गई।

इसे भी पढ़े -  ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर विशेष गतिविधि आयोजित

error: Content is protected !!