ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी, जांजगीर में छात्राओं की सुविधा हेतु सैनिटरी पैड, वेंडिंग मशीन स्थापित

जांजगीर-चाम्पा. ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी, जांजगीर, जिले का ऐसा पहला स्कूल बन गया है, जहां छात्राओं को सुरक्षित वातावरण में सैनिटरी पैड पाने की सुविधा मिल सकेगी। विद्यालय के महिला प्रसाधन गृह में एक सेनेटरी पैड नैपकिन वेन्डिंग मशीन स्थापित की गई है, जहां से महिलाएं व छात्राएं सैनेटरी पैड प्राप्त कर सकेंगी।



इसे भी पढ़े -  JanjgjrChampa Car Accident : अनियंत्रित होकर नाली में उतर गई कार, 3 लोग घायल, सारागांव क्षेत्र का मामला

प्राचार्या श्रीमती सोनाली सिंह ने बताया कि सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन विद्यालय के छात्राओं एवं महिला कर्मचारियों के सहयोग के स्थापित की गई है। इससे महिलाओं को सुरक्षा का एहसास होगा। इसका लोकार्पण नायब तहसीलदार श्रीमती सीता शुक्ला ने विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती सोनाली सिंह, शिक्षिकाओं व अभिभावकों की मौजूदगी में किया।

इसे भी पढ़े -  Mulmula News : बिना गुरु का ज्ञान असंभव है : संतोष लहरे

Related posts:

error: Content is protected !!