सांप काटने से शख्स की मौत, अंतिम संस्कार में पहुंचे भाई को भी डसा, इलाज के दौरान हुई मौत..

यूपी के बलरामपुर जिले (Balrampur District) से बेहद दुखद खबर आई है जहां जहरीले सांप के काटने की वजह से एक शख्स की मौत हो गई. जिसके बाद उसके अंतिम संस्कार में शामिल होने छोटे भाई को भी सांप ने डस लिया और इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई. ये दर्दनाक घटना तराई क्षेत्र में पड़ने वाले भवनियापुर गांव की है. जहां दो सगे भाईयों को एक-एक सांप ने डस लिया और उसकी मौत हो गई. जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है.



 

 

सांप के काटने से हुई शख्स की मौत
खबर के मुताबिक थाना ललिया क्षेत्र के भवनियापुर गांव में रहने वाले 38 साल के अरविंद मिश्र को दो अगस्त को जहरीले सांप ने काट लिया था. जिसके बाद परिजन उन्हें फौरन जिला अस्तपाल ले गए, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बहराइच के लिए रेफर कर दिया. लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशें भी अरविंद की जान नहीं बचा सकी और उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बन्धन बैंक सक्ती शाखा ने नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में मनाया 10वां स्थापना दिवस

 

 

अंतिम संस्कार में पहुंचे भाई को भी डसा
भाई की मौत की खबर सुनकर लुधियाना में रहने वाला छोटा भाई गोविंद भी अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए घर आया. अंतिम संस्कार के बाद गोविंद और एक रिश्तेदार चन्द्रशेखर पांडेय घर पर ही रुक गए. लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था. रात को जब ये दोनों घर में सो रहे थे तो उन्हें भी जहरीले सांप ने काट लिया, जिसके बाद उनकी भी तबियत बिगड़ने लगी. घरवाले आनन-फानन में उन्हें भी अस्पताल ले गए जहां गोविंद की मौत हो गई जबकि रिश्तेदार चंद्रशेखर की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : 2 सितंबर को निःशुल्क नेत्र रोग एवं मोतियाबिंद जांच एवं निदान शिविर आयोजित, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल द्वारा कराया जा रहा आयोजन

 

 

आर्थिक मुआवजा दिलाने की बात कही
इस मामले पर क्षेत्राधिकारी राधारमण ने बताया कि गोविंद मिश्र के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा चुका है. घरवालों से इसे लेकर और जानकारी हासिल की जा रही है. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुशील कुमार व वन विभाग के अधिकारियों ने मौके का जायजा लिया और परिवार को आर्थिक मुआवजा दिलाने की बात भी कही है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : 'स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ अभियान' में गूंजा संकल्प, सक्ती में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दिलाई शपथ

error: Content is protected !!