नई दिल्ली: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: असित मोदी के शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने हाल ही में अपने 15 साल पूरे कर लिए हैं। यह शो पिछले 15 सालों से लगातार अपने दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। हालांकि पिछले कुछ सालों में कई स्टार्स इस कॉमेडी स्टार्स शो को अलविदा भी कह चुके हैं, लेकिन अगर किसी एक्टर की फैंस को कमी सबसे ज्यादा खल रही है तो वह है दयाबेन की। लोग दयाबेन का शो में लौटने का हर बार इंतजार करते हैं, लेकिन उनकी उम्मीदों पर पानी फिर जाता है। लेकिन अगर आज भी आप दयाबेन की डायलॉग्स को मिस करते हैं, तो उदास होने की बिलकुल जरुरत नहीं हैं, क्योंकि 9 साल की ये दयाबेन बिलकुल दिशा वकानी की तरह ही आप सबको हंसा सकती हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है दयाबेन का वीडियो
इस छोटी दयाबेन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को दिशा वकानी के फैन क्लब पर शेयर किया गया है। वीडियो में दिशा वकानी एक तरफ और एक तरफ छोटी बच्ची है, जो बिलकुल दयाबेन की तरह न सिर्फ एक्ट कर रही हैं, बल्कि वह उनकी तरह ही गुजराती अंदाज में सजी धजी ही नजर आ रही है। इस छोटी सी दयाबेन को देखकर सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। वीडियो देखकर फैंस का दिल खुश हो गया है।
वीडियो पर फैंस दे रहे हैं अलग-अलग प्रतिक्रिया
दयाबेन के इस वीडियो को देखने के बाद तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैंस अलग-अलग प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘आपने बहुत ही अच्छी एक्टिंग की है क्यूट गर्ल’। दूसरे यूजर ने लिखा, ‘सेम टू सेम परफॉर्मेंस है, लेकिन दयाबेन को कोई भी रिप्लेस नहीं कर सकता है। हम आपको शो में बहुत ज्यादा मिस कर रहे हैं। अन्य यूजर ने लिखा, ‘यह लिटिल दया बहुत क्यूट है’।
https://www.instagram.com/p/CU3-576DFjk/?utm_source=ig_web_copy_link
पिछले काफी समय से दयाबेन के लौटने का बना है बज
तारक मेहता में कुछ समय पहले दयाबेन की वापसी की चर्चा जोरो पर थी। तारक मेहता के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर दयाबेन की कई वीडियो भी पोस्ट की गई, जिसे देखकर लोगों को यही लगा कि दयाबेन वापिस आ रही है, लेकिन बाद में असित मोदी ने ये क्लियर किया कि शो में दयाबेन तो जरुर आएंगी लेकिन दिशा वकानी दयाबेन बनकर वापस नहीं लौट रही हैं।