बाबर आजम की बादशाहत खत्म करने को तैयार ये भारतीय बल्लेबाज आज…सिर्फ इतने रन की दरकार…देखिए रिकॉर्ड

नई दिल्ली. सूर्यकुमार यादव आज वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी20 में बड़ी पारी खेलने में सफल रहे, तो वे बड़ा कारनामा कर देंगे.



वे अभी टी20 रैंकिंग में बतौर बल्लेबाज नंबर-2 पर काबिज हैं. दूसरी ओर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) नंबर-1 पर हैं. सूर्यकुमार यदि 50 रन बना लेते हैं, तो दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बन जाएंगे.

टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें, तो 31 साल के भारतीय बल्लेबाज ने सिर्फ 22 मुकाबले ही खेले हैं. इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी उन्हें टीम की सबसे अहम कड़ी कहा जा रहा है. वे वेस्टइंडीज सीरीज के (IND vs WI) पहले 3 मैच में बतौर ओपनर उतरे. आमतौर पर वे मध्यक्रम में खेलते हैं.

सूर्यकुमार यादव ने पिछले साल मार्च में टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया. जनवरी 2021 से टी20 इंटरनेशनल में बल्लेबाजों के प्रदर्शन को देखें, तो सूर्यकुमार का रिकॉर्ड बेहद दमदार है.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : जनपद पंचायत के सभाकक्ष में NDRF की टीम द्वारा आपदा से बचाव के संबंध दिया गया प्रशिक्षण, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा सहित अन्य लोग रहे मौजूद

वे 22 मैच की 20 पारियों में 38 की औसत से 648 रन बना चुके हैं. एक शतक और 5 अर्धशतक लगाया है. यानी वे हर छठी पारी में 50 से अधिक रन बनाते हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 176 का रहा है, जो बेहद शानदार है.

30 बार खेली 50 से अधिक रन की पारी

सूर्यकुमार यादव के ओवरऑल टी20 के रिकॉर्ड को देखें, तो उन्होंने 216 मैच की 194 पारियों में 32 की औसत से 4872 रन बनाए हैं. एक शतक और 29 अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 145 का है.

वे आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं. इस कारण उन्हें भारतीय टीम में भी जगह मिली. वे फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 5 हजार से अधिक और लिस्ट-ए में 3 हजार से अधिक रन बना चुके हैं.

इसे भी पढ़े -  Sakti News: विश्व आदिवासी दिवस पर नगर में निकली भव्य रैली, नपा अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने किया आदिवासी भाई-बहनों का स्वागत

बाबर स्ट्राइक रेट के मामले में काफी पीछे
अब बाबर आजम के पिछले 2 साल के टी20 इंटरनेशनल के रिकॉर्ड को देखें, तो उन्होंने 30 मैच की 27 पारियों में 39 की औसत से 1005 रन बनाए हैं. एक शतक और 10 अर्धशतक लगाया है. 122 रन की सबसे बड़ी पारी खेली. स्ट्राइक रेट 129 है.

दोनों खिलाड़ियों के औसत को देखें, तो यह लगभग बराबर है. लेकिन स्ट्राइक रेट के मामले में सूर्यकुमार यादव काफी आगे हैं. बाबर ने 74 टी20 इंटरनेशनल की 69 पारियों में 46 की औसत से 2686 रन बनाए हैं. एक शतक और 26 अर्धशतक लगाया है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : सामुदायिक भवन में प्रथम ओबीसी महासभा सम्मेलन आयोजित, ओबीसी समाज के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य, नगर पालिका, नगर पंचायत, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच का किया गया सम्मान

error: Content is protected !!