जितना मर्जी उतना इस्तेमाल करें Internet, नहीं होगा खत्म! Rs 275 से शुरू होते हैं Jio-Airtel-BSNL का यह प्लान्स

नई दिल्ली: अगर आप घर से काम करते हैं और आपके तेज इंटरनेट चाहिए और वो भी कम कीमत में, तो आज हम आपको JioFiber-Airtel Black-BSNL Fiber के प्लान्स की जानकारी दे रहे हैं। इनमें आपको अनलिमिटेड डाटा और कॉलिंग समेत कई बेनिफिट्स मिलेंगे। सबसे अच्छी बात है कि आपको जबरदस्त स्पीड दी जाएगी जिससे आप अपना काम फटाफट कर पाएंगे। इनकी कीमत 275 रुपये से शुरू होती है। तो चलिए जानते हैं JioFiber-Airtel Black-BSNL Fiber के किफायती प्लान्स।



 

 

 

JioFiber का प्लान: इस प्लान की कीमत 499 रुपये है। इसकी वैधता 30 दिन तक की है। इसमें यूजर्स को 30Mbps की अपलोड स्पीड और 30Mbps की ही डाउनलोड स्पीड मिलेगी। साथ ही आप जितना मर्जी चाहें उतना डाटा इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा आप जी भरकर कॉलिंग का भी लाभ ले सकते हैं। इसमें 400 से ज्यादा टीवी चैनल्स का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही Universal+, ALTBalaji, Eros Now, Lionsgate Play, ShemarooMe, JioCinema, JioSaavn का एक्सेस भी दिया जा रहा है। बता दें कि नए यूजर्स के लिए यह प्लान 6 और 12 महीने के लिए भी उपलब्ध है।

 

 

Airtel Black का प्लान: इसकी कीमत 699 रुपये है। इसमें यूजर्स को फाइबर और लैंडलाइन मिल रहा है। इसमें अनलिमिटेड डाटा की सुविधा दी जा रही है। साथ ही 40Mbps तक की स्पीड मिलेगी। वहीं, अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जाएगी। साथ ही Disney + Hotstar, Airtel XStream App समेत 12 ऐप्स का एक्सेस दिया जाएगा।

 

 

BSNL Fiber का प्लान: इस प्लान की कीमत 275 रुपये है। इसमें 60Mbps तक की स्पीड दी जाएगी। साथ ही 3300GB तक डाटा दिया जाएगा। वहीं, जब यह डाटा खत्म हो जाएगा तो 2Mbps की स्पीड रह जाएगी। इसमें अनलिमिटेड डाटा डाउनलोड दिया गया है। वहीं, किसी भी नेटवर्क पर लोकल और एसटीडी कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इस प्लान की वैधता 75 दिन तक की है।

error: Content is protected !!