Anupama: ‘अनुपमा’ में शिवांगी जोशी की एंट्री पर ये क्या बोल गए मेकर्स, जानकर शॉक्ड होंगे फैंस!

Shivangi Joshi in Anupama: ‘अनुपमा’ ( Anupama) सीरियल में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो में पारितोष के अफेयर की पोल अनुपमा के सामने आ गई है और वो किंजल (Kinjal) के लिए बहुत ज्यादा परेशान है. इस बीच ऐसी खबरें आ रही हैं कि ‘अनुपमा’ सीरियल में किंजल की सौतन कोई और नहीं शिवांगी जोशी होगीं. ऐसे में जब शो के प्रोड्यूसर राजन शाही से जब इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने शिवांगी जोशी को लेकर ऐसी बात कह दी कि उनका बयान वायरल हो रहा है. इस बयान को पढ़ने के बाद अनुपमा के फैंस शॉक्ड को जाएंगें.



 

 

 

राजन शाही ने कह दी ये बात

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

‘अनुपमा’ में किंजल की सौतन कौन बनेगी इसे लेकर शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) का नाम चर्चा में बना हुआ है. इस बीच जब शो के प्रोड्यूसर राजन शाही (Rajan Shahi) से इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने ऐसी बात कह दी कि उनका बयान चर्चा में आ गया. राजन शाही ने शिवांगी जोशी के शो में आने की खबरों का खंडन किया है.

 

 

 

खोज जारी है

राजन शाही (Rajan Shahi) ने कहा कि हम लोग शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) और मोहसिन खान का बहुत सम्मान करते हैं. गणपति विसर्जन के दिन बप्पा का शिवांगी ने आशीर्वाद लिया. हम लोग हर साल सेट पर बप्पा का स्वागत करते हैं. शिवांगी उस जश्न का हिस्सा थीं. मोहसिन और शिवांगी के लिए अगर कोई सही प्रोजेक्ट आता है तो मैं उनके साथ फिर से काम करना पसंद करूंगा.लेकिन अभी खोज जारी है.

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

 

 

देखिए..

https://www.instagram.com/p/Cf-_RvtMlpv/?utm_source=ig_web_copy_link

 

https://www.instagram.com/p/Chg0LkqNpf2/?utm_source=ig_web_copy_link

 

 

वायरल हो रहे तोषू और शिवांगी के रोमांटिक सीन्स

दरअसल, जब से ‘अनुपमा’ सीरियल में तोषू के अफेयर का ट्रैक शुरू हुआ है तब से सोशल मीडिया पर तोषू और शिवांगी की रोमांटिक फोटोज वायरल हो रही हैं. इसी वजह से ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि शिवांगी ‘अनुपमा’ सीरियल में एंट्री लेने वाली हैं. लेकिन शो के प्रोड्यूसर राजन शाही ने इस खबरों को खारिज कर दिया.

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत, नगर पंचायत डभरा में अध्यक्ष दीपक साहू के द्वारा बांटी गई मिठाई, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी

error: Content is protected !!