Babar Azam Record: विराट की राह चले बाबर, रोहित के रिकॉर्ड की बराबरी की, ऐसा करने वाले सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बने

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीता और सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। यह मैच पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की शानदार पारी के लिए याद किया जाएगा। बाबर ने इस मैच में नाबाद 110 रन बनाए और एक साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।



उन्होंने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और स्विटजरलैंड के फहीम नाजिर के खास क्लब में भी जगह बना ली। पाकिस्तान की कप्तानी करते हुए बाबर में टी20 में दूसरा शतक लगाया। इसके साथ ही वह तीसरे खिलाड़ी बन गए, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में अपनी टीम की कप्तानी करते हुए दो शतक लगाए हैं।

बाबर आजम से पहले भारत के रोहित शर्मा ने कप्तानी करते हुए टी20 में दो शतक लगाए हैं। वहीं, स्विजरलैंड के फहीम नाजिर भी ऐसा कर चुके हैं।

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत, नगर पंचायत डभरा में अध्यक्ष दीपक साहू के द्वारा बांटी गई मिठाई, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी

कोहली की राह चले बाबर

एशिया कप में बाबर आजम की फॉर्म बेहद खराब थी और उनके बल्ले से एक अर्धशतक तक नहीं निकला था, जबकि उनकी टीम फाइनल तक पहुंची थी। इसके बाद उन्हें खराब फॉर्म के लिए ट्रोल किया जा रहा था। इसी टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने टी20 रैंकिंग में शीर्ष पायदान भी गंवा दिया था। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ मैच में उन्होंने नाबाद 110 रन बनाकर शानदार वापसी की और अपनी टीम को जीत दिलाई।

बाबर से पहले विराट कोहली ने भी एशिया कप में भारत के आखिरी मैच में नाबाद 122 रन बनाए थे। उन्होंने लगभग तीन साल बाद शतक लगाया था। इस पारी के साथ विराट भारत के लिए टी20 में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज भी बन गए थे।

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

पाकिस्तान की शानदार वापसी

इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में पाकिस्तान को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इसके साथ ही यह टीम सीरीज में पीछे हो गई थी। पाकिस्तान के खिलाड़ियों की जमकर आलोचना हो रही थी। इसके बाद दूसरे मैच में पाकिस्तान के सामने 200 रन का लक्ष्य था। इसी मैच में बाबर ने फॉर्म में वापसी की और 66 गेंदों में 11 चौके और पांच छक्कों की मदद से 110 रन बनाए। रिजवान ने भी 51 गेंदों में 88 रन बनाकर उनका साथ दिया। दोनों ने मिलकर 19.3 ओवर में 203 रन बनाए और अपनी टीम को जीत दिला दी।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

error: Content is protected !!