Bank Account Minimum Balance: SBI-HDFC-ICICI Bank के ल‍िए बड़ी खबर, जुर्माने से बचने के ल‍िए आज ही कर लें यह काम. पढ़िए..

Minimum Balance Rule: अगर आपका अकाउंट भी स्‍टेट बैंक ऑफ इंड‍िया (SBI), एचडीएफसी (HDFC) या आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) में है तो यह खबर आपके काम की है. राष्‍ट्रीयकृत बैंकों की तरफ से ग्राहकों को अकाउंट खोलने पर कई बड़ी सुव‍िधाएं दी जाती हैं. लेक‍िन इन सुव‍िधाओं का फायदा उठाने के ल‍िए आपको कुछ न‍ियम-कानून का भी ध्‍यान रखना होता है.



 

 

 

मिनिमम एवरेज बैलेंस मेंटेन करना जरूरी

क‍िसी भी बैंक में अकाउंट खुलवाने के बाद जरूरी है क‍ि आप अपने खाते में मिनिमम एवरेज बैलेंस जरूर मेंटेन रखें. मिनिमम एवरेज बैलेंस के तहत बैंक की तरफ से तय क‍िया गया बैलेंस खाते में मेंटेन करना होता है. यद‍ि आप इस बैलेंस को मेंटेन नहीं कर पाते तो बैंक की तरफ से पेनाल्‍टी चार्ज की जाती है. हर बैंक एक औसत लिमिट सेट करता है, ग्राहक को हमेशा उस लिमिट तक पैसा अकाउंट में रखना जरूरी होता है.

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत, नगर पंचायत डभरा में अध्यक्ष दीपक साहू के द्वारा बांटी गई मिठाई, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी

 

 

 

एक जैसी होती है कुछ बैंकों की लिमिट

बैंकों का अपना-अपना एवरेज मिनिमम बैलेंस तय होता है. हालांक‍ि, कुछ बैंकों की लिमिट एक समान होती है वहीं कुछ की अलग. हम यहां पर आज आपको देश के द‍िग्‍गज बैंक एसबीआई (SBI), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के मिनिमम बैलेंस के बारे में बताएंगे.

 

 

 

 

SBI में कितना बैलेंस मेंटेन करना जरूरी?

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के सेव‍िंग अकाउंट में क‍ितना म‍िन‍िमम बैलेंस रखना होगा, यह इस पर न‍िर्भर करता है क‍ि आप कहां रहते हैं. एसबीआई के अकाउंट में म‍िन‍िमम ल‍िम‍िट शहर के ह‍िसाब से एक हजार रुपये से 3 हजार रुपये तक है. ग्रामीण क्षेत्रों के लिए यह 1,000 रुपये, सेमी-अर्बन एर‍िया की ब्रांच में अकाउंट है तो आपको अपने अकाउंट में 2,000 रुपये रखना जरूरी है. इसके अलावा मेट्रो सिटी में यह लिमिट 3,000 रुपये है.

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

 

 

 

 

HDFC के ल‍िए अकाउंट में एवरेज मिनिमम बैलेंस

HDFC में एवरेज मिनिमम बैलेंस की लिमिट आपके रेज‍िडेंसी पर न‍िर्भर करती है. शहरों में यह लिमिट 10,000 रुपये है. वहीं, सेमी-अर्बन एरिया में 5,000 और रूरल एर‍िया में 2,500 रुपये की लिमिट है.

 

 

 

 

ICICI Bank की ल‍िम‍िट

आईसीआईसीआई बैंक के अकाउंट में भी एचडीएफसी ज‍ितना ही मिनिमम बैलेंस मेंटेन करना होता है. यहां शहरी इलाके के अकाउंट धारक के लिए 10,000 रुपये, सेमी-अर्बन के लिए 5,000 रुपये और रूरल एर‍िया के ल‍िए 2,500 रुपये की लिमिट मेंटेन करना जरूरी है.

 

 

 

कुछ स्‍पेशल बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस का रूल लागू नहीं होता. इस तरह के बैंक अकाउंट में प्रधानमंत्री जनधन योजना से जुड़े अकाउंट, बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट अकाउंट, पेंशनधारियों के सेविंग्स अकाउंट, सैलरी अकाउंट और नाबालिग का सेविंग अकाउंट होता है.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

error: Content is protected !!