Janjgir Accident : दो युवकों को चारपहिया गाड़ी ने मारी ठोकर, पामगढ़ थाने में चालक के खिलाफ केस दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ थाना क्षेत्र के धनगांव के हिर्री व कोसीर मोड़ के पास पैदल चलकर सामान खरीदने जा रहे दो युवकों को ठोकर मारने वाले चारपहिया गाड़ी के आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. मामले में पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 337 में तहत केस दर्ज किया है.



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, धनगांव के हेमंत पटेल ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि जब उसकी मां केसर बाई ने फोन करके बताया कि उसका भाई जगेश्वर पटेल और इसका दोस्त जगमोहन पटेल का हिर्री व कोसीर मोड़ के पास एक्सीडेंट हो गई है. मौके पर जाकर देखने पर इसका छोटा भाई जगेश्वर पटेल व इसका दोस्त जगमोहन पटेल रोड के किनारे घायल अवस्था में पड़े थे.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Fraud FIR : फर्जी तरीके से किसान के खाते से 5 लाख 50 हजार रुपये का गबन, संस्था प्रभारी सहित अन्य लोगों के खिलाफ FIR

जब हेमंत पटेल ने अपने भाई से पूछा तो उसने बताया, वह और उसका दोस्त जगमोहन पटेल घर से पैदल सामान खरीदने गए थे, तभी घर वापस आते समय पामगढ़ की ओर से आ रहे चारपहिया वाहन क्रमांक CG 22 AB 4406 वाहन चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए दोनों युवकों को पीछे से ठोकर मार दी, जिससे दोनों युवक सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़े थे, जहां दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पामगढ़ ले जाया गया.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Suicide : युवती ने जहर का किया सेवन, अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत, पुलिस कर रही जांच

फिलहाल, मामले में पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है और पतासाजी की जा रही है.

error: Content is protected !!