Janjgir : ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी, जांजगीर के नन्हे-मुन्हे बच्चों ने किये गणपति बप्पा के दर्शन

जांजगीर-चाम्पा. ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी, जांजगीर के प्री-प्रायमरी के नन्हे-मुन्हे बच्चों को भारतीय संस्कृति से अवगत कराने एवं बच्चों के ज्ञानवर्धन हेतु जांजगीर शहर के गणेशोत्सव की झांकियों के दर्शन कराये गये और साथ ही बच्चों को गणेश जी तथा गणेश उत्सव के बारे मे जानकारी दी गई। बच्चों ने शहर के विभिन्न स्थानों में गणेशोत्सव की झांकियों में विराजित गणेश जी की पूजा अर्चना की तथा प्रसाद ग्रहण किया।



नैला रेलवे स्टेशन के समीप विराजित गणेश पंडाल में बच्चों ने हर्षाेउल्लास के साथ नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मनमुग्ध कर लिया व पंडाल समिति के सदस्यों ने बच्चों को चाॅकलेट, लीची व फ्रूटी जूस प्रदान कियेे।
विद्यालय के डायरेक्टर आलोक अग्रवाल एवं प्राचार्य श्रीमती सोनाली सिंह के प्रेरणा एवं आयोजन से दर्शन संभव हुआ। प्री-प्रायमरी प्री-प्रायमरी को-आर्डिनेटर – श्रीमती अंजू चर्तुवेदी, एवं समस्त शिक्षिकाओं व अन्य स्टाफ के निर्देशान में दर्शन कराया गया।

error: Content is protected !!