जांजगीर-चाम्पा. देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे देश में सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाने का निर्णय किया है. सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत बूथ स्तर पर सेवा कार्य के रूप में अकलतरा विधानसभा के ग्राम पकरिया झूलन में बूथ स्तर पर सार्वजनिक स्थलों का साफ सफाई किया गया और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के लिए, जो समर्पण और सेवा कार्य प्रधान सेवक के रूप में विगत 8 सालो में किए है, उनको मनीष कुमार सिंगसार्वा पूर्व सरपंच के द्वारा आमजन तक पहुंचाया जा रहा है.
प्रधानमंत्री ने देश को विश्व पटल में भारत को वट वृक्ष की तरह मजबूत किया है. प्रधानमंत्री जन्मदिन दिवस के अवसर पर वट वृक्ष के पौधे को वृक्ष बनाने के संकल्प के साथ रोपण किया गया.
इस अवसर पर ब्यास कौशिक, हरीश सिंगसार्वा, ब्यास कौशिक, सियाराम नायक, विकास कौशिक,मानस कैवर्त्य, राकेश कैवर्त्य, सुनील यादव, अभय मरावी, छतराम यादव, मनोज कैवर्त्य, चंद्रकांत, आयुश, सोनू वर्मा इंदल,गोविंदा, भरत, देवेंद्र कश्यप, एवम ग्रामीण जन उपस्थित थे