Janjgir : विश्व रैबीज दिवस : रैबीज वन हेल्थ जीरो डेथ की थीम पर जांजगीर के जिला अस्पताल में कार्यक्रम हुआ आयोजित

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर में विश्व रेबिज दिवस पर ‘‘रेबिज वन हेल्थ जीरो डेथ‘‘ की थीम पर आज 28 सितम्बर को जिला अस्पताल में कार्यक्रम आयोजित किया गया. विश्व रेबीज दिवस के आयोजन का मुख्य उद्देश्य रेेबीज सर्विलेन्स व रोकथाम है. जिला अस्पताल जांजगीर में लोगों और मरीजों को राष्ट्रीय रेबीज नियंत्रण कार्यक्रम के तहत पाम्पलेट बांटा गया. इस दौरान लोगों को जागरूक किया गया.



इसे भी पढ़े -  Janjgir-Baloda Big News : नहाने के दौरान डबरी में डूबने से 4 बच्चों की मौत, परिजन सदमे में, बलौदा क्षेत्र का मामला

जिला अस्पताल के डॉक्टर अश्विनी राठौर ने बताया कि रेबीज एक जानलेवा बीमारी है. यह वायरल संक्रमण होता है, जो मनुष्यों और जानवरों के लिए घातक है. इस बीमारी से बचाव संभव है. यह बीमारी कुत्ते, बिल्ली, बंदर आदि जैसे जानवरों के काटने से होता है. यह बीमारी संक्रमित जानवरों से फैलता है। ज्यादातर यह बीमारी मनुष्यों में कुत्ते के काटने व खरोचने से होती है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Death : आकाशीय बिजली की चपेट में आकर युवक की मौत, मुलमुला थाना क्षेत्र का मामला

error: Content is protected !!