जांजगीर-चाम्पा. छग की काशी खरौद निवासी रोमा परसराम भारद्वाज को राजीव युवा मितान क्लब की जिला संयोजक बनाई गई हैं. उनकी नियुक्ति पर युवाओं और शुभचिंतकों ने बधाई दी है.
जिले में बड़ा दायित्व मिलने के बाद रोमा परसराम भारद्वाज ने कहा है कि वरिष्ठ नेताओं ने जिस मंशा के साथ राजीव युवा मितान क्लब की जिला संयोजक बनाया है. इसके अनुरूप पूरी सक्रियता से कार्य किया जाएगा और युवाओं को क्लब से जोड़ने के साथ ही सकारात्मक गतिविधि चलाई जाएगी, ताकि युवा आगे बढ़ सकें.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिस उद्देश्य से राजीव युवा मितान क्लब का गठन करने का फैसला लिया है, उसी के तहत क्लब में सक्रिय ढंग से कार्य किया जाएगा.