देश में सड़क दुर्घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। जिससे कई लोगों को अपनी जान तक गंवानी पड़ रही है। इन्हीं पर जानकारी देते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि सड़क हादसों को रोंकने के लिए केंद्र सरकार लगातार काम कर रही है। गडकरी ने ये भी बताया कि साल 2024 तक सरकार की ये कोशिश भी है कि सड़क हादसों को 50 फीसदी तक रोंका जा सके।
2024 तक घट जाएंगे सड़क हादसे
नितिन गडकरी ने कहा है कि इस समय पर सेफ्टी सबसे जरूरी है। देशभर में हो रहे सड़क हादसों को रोकने के लिए सरकार की ओर से खास प्लान बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि हादसों को रोकने के लिए उनका कारण जान कर उसको दुरुस्त करना जरूरी होगा। इस तरह से साल 2024 तक सड़क हादसों में कमी की जा सकेगी।
सेफ्टी ऑडिट की दी जाएगी ट्रेनिंग
उन्होंने कहा कि मंत्रालय इंजीनियरिंग के छात्रों को सेफ्टी ऑडिट की ट्रेनिंग देगा। बेंगलुरू में सड़क परिवहन मंत्रालय का दो दिवसीय मंथन कार्यक्रम चल रहा है। गडकरी ने बेंगलुरू में परिवहन मंत्रालय के कार्यक्रम मंथन को संबोधित करते हुए इस बारे में जानकारी दी है।
2020 में 18 फीसदी घटे सड़क हादसे
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2020 में कुल 366138 सड़क हादसे हुए हैं। वहीं, इन हादसों में 131714 लोगों की मौत और 348279 लोग घायल हुए हैं। साल 2019 की तुलना में यह 18 फीसदी कम हैं। बता दें 2020 में हुए लॉकडाउन की वजह से इन हादसों में काफी कमी आई है।