राजू श्रीवास्तव: बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में 4 दशक गुजारने के बाद भी सिर्फ इतनी संपत्ति बना पाए गजोधर भइया!

मुंबई. मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव अब हमारे बीच नहीं रहे. अपनी पीढ़ी के सबसे लोकप्रिय कॉमेडियन में से एक 58 वर्षीय राजू श्रीवास्तव ने अपनी कॉमिक टाइमिंग और आकर्षक व्यक्तित्व से लोगों को खूब हंसाया. अपनी लोकप्रियता की वजह से राजू श्रीवास्तव एक कॉमेडी शो के लिए लाखों रुपए चार्ज करते थे.



रिपोर्ट्स की मानें तो राजू की कुल संपत्ति करीब 20 करोड़ रुपये है. उनके पास कारों का एक काफिला था. इनमें मर्सडीज, बीएमडब्ल्यू, ऑडी और अन्य कार शामिल थीं. वहीं मुंबई और कानपुर में उनकीप्रॉपर्टी थी.

बॉलीवुड फिल्मों में भी किया कामराजू श्रीवास्तव ने बॉलीवुड फिल्म मैंने प्यार किया, बाजीगर, बॉम्बे टू गोवा और आमदानी अट्ठानी खर्चा रुपैया में काम किया है. उन्होंने बिग बॉस सीजन तीन और नच बलिए 6 जैसे रियलिटी टीवी शो में भी हिस्सा लिया. राजू अक्सर अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर ट्रेंडिंग टॉपिक पर मनोरंजक वीडियो शेयर करते थे.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : सामुदायिक भवन में प्रथम ओबीसी महासभा सम्मेलन आयोजित, ओबीसी समाज के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य, नगर पालिका, नगर पंचायत, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच का किया गया सम्मान

राजू श्रीवास्तव कई राजनीतिक हस्तियों की मिमिक्री किया करते थे. इनमें मुलायम सिंह यादव और लालू प्रसाद यादव की नकल करके उन्होंने दर्शकों को खूब हंसाया. राजू ने एक बार लालू यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी पर चुटकुले सुनाते कहा था कि हम जैसे कॉमेडियन लालू यादव के नाम से काफी पैसे कमा रहे हैं. राजू की इन कॉमेडी पर लालू यादव भी खूब हंसते

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : जनपद पंचायत के सभाकक्ष में NDRF की टीम द्वारा आपदा से बचाव के संबंध दिया गया प्रशिक्षण, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा सहित अन्य लोग रहे मौजूद

हाल ही में जिम में वर्क आउट के दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया था. इसके बाद उन्हें फौरन दिल्ली स्थित AIIMS में भर्ती कराया गया. इसके बाद से ही उनकी सेहत अस्थिर हो गई. इस दौरान उनकी एंजियोप्लास्टी भी हुई. बताया जा रहा है कि राजू श्रीवास्तव गंभीर रूप से बीमार थे और लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था. उनके परिजन और प्रशंसक उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे थे.

error: Content is protected !!