Sakti Judgement News : सक्ती के विशेष न्यायालय ने 2 आरोपियों को 20-20 साल की सजा सुनाई, नाबालिग लड़कियों से दुष्कर्म का आरोप

जांजगीर-चाम्पा. सक्ती के विशेष न्यायालय ने नाबालिग लड़कियों से दुष्कर्म करने वाले 2 आरोपियों को 20-20 साल की सजा सुनाई है. मामला 25 नवंबर 2020 का है.



विशेष न्यायालय के अभियोजक राकेश महन्त ने बताया कि मालखरौदा थाना क्षेत्र की 2 नाबालिग लड़कियों को बहला-फुसलाकर 2 युवक जितेंद्र भारती और दीपक भारती भगा ले गए थे. एफआईआर के बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो युवकों के उप्र के गोरखपुर के ईंट भट्ठे में लड़कियों के साथ होने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था.

इसे भी पढ़े -  Janjgir-Baloda Big News : नहाने के दौरान डबरी में डूबने से 4 बच्चों की मौत, परिजन सदमे में, बलौदा क्षेत्र का मामला

मामले की सुनवाई करते हुए सक्ती के विशेष न्यायाधीश यशवंत सारथी ने आरोपी दोनों युवकों जितेंद्र भारती और दीपक भारती को 20-20 साल की सजा सुनाई है.

error: Content is protected !!