Sakti News : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे सक्ती जिला का उदघाटन, कलेक्टर, एसपी ने लिया कार्यक्रम स्थल का जायजा, दिए आवश्यक निर्देश

जांजगीर-चांपा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नवगठित सक्ती जिले का उद्घाटन करेंगे। सक्ती के ग्राम जेठा में नये जिला मुख्यालय स्थल पर उदघाटन समारोह का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर सभा हेतु मंच, वाहन पार्किंग, बैठक व्यवस्था हेतु आवश्यक तैयारियां भी की जा रही है।



कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा, पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल, नवगठित जिले की ओएसडी नूपुर राशि पन्ना, ओएसडी पुलिस एमएल आहिरे, जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्धकी ने सक्ती में कार्यक्रम स्थल की आवश्यक तैयारियों का जायजा लिया।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ता की मौत का मामला, हत्या का आरोप लगाते हंगामा किया, जांच की मांग की, मामले को लेकर SP ने कहा...

नवगठित जिले में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित अन्य विभागीय कार्यों के संचालन हेतु क्रांति कुमार कॉलेज में कक्ष तैयार किया जा रहा है। आगामी दिनों में मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा सक्ती जिले का उद्घाटन और कलेक्टर-पुलिस अधीक्षक कार्यालय का शुभारंभ किया जाएगा।

मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रमों को देखते हुए कलेक्टर श्री सिन्हा व पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने शुभारंभ होने वाले भवनों में आवश्यक व्यवस्था, हेलीपैड स्थल की सफाई, बेरीकेडिंग, पार्किंग स्थल पर वाहन के आने-जाने से लेकर प्रकाश व्यवस्था, आमसभा स्थल पर बैठक व्यवस्था, मंच पर मुख्यमंत्री सहित वीआईपी के बैठने की व्यवस्था तथा प्रवेश द्वार के संबंध में आवश्यक तैयारी करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान एसडीएम सक्ती श्रीमती रेना जमील, डभरा एसडीएम दिव्या अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

इसे भी पढ़े -  Champa Arrest : देशी शराब की अवैध बिक्री करने के लिए परिवहन करने वाले आरोपी को चांपा पुलिस ने रेलवे पुल के पास से किया गिरफ्तार, 29 पाव देशी शराब सहित शराब परिवहन में प्रयुक्त बाइक जब्त

error: Content is protected !!