जांजगीर-चाम्पा. चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांव के ग्रामीणों ने खेत की सिंचाई के लिए नहर में पानी की मांग को लेकर चंद्रपुर विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी एवं भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संयोगिता सिंह जूदेव को टेल एरिया तक पानी नहीं पहुंचने की समस्या से अवगत कराया था.
इसके बाद पूर्व भाजपा प्रत्याशी संयोगिता सिंह जूदेव ने कलेक्टर को पत्र लिखकर चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांव में खेत की सिंचाई के लिए नहर से पानी देने की मांग की थी, जिसके बाद दर्जनों गांव की नहर में पानी मिला. नहर में पानी मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण पूर्व भाजपा प्रत्याशी संयोगिता सिंह जूदेव को धन्यवाद ज्ञापित करने उनके निवासस्थान हरदी पहुंचे.