नई दिल्ली. एशिया कप के सुपर चार में भारत और पाकिस्तान के बीच कल महामुकाबला होगा। ये दूसरा मौका होगा जब इस साल के एशिया कप में दोनों पड़ोसी मुल्कों का आमना-सामना होने वाला है। इससे पहले हुए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान का पटखनी दी थी। वहीं अब सुपर चार में फिर से दोनों देशों के बीच महामुकाबला होगा।
इस मैच को लेकर एक ओर जहां दर्शकों में भारी उत्साह तो वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा समेत विराट, सूर्य कुमार यादव समेत अन्य खिलाड़ियों पर नजर रहेगी। कई खिलाड़ी बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं।
लंबे असरे बाद विराट ने जमाया अर्धशतक
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अब अपनी पुरानी लय में लौटते हुए नजर आ रहे हैं। हांगकांग के खिलाफ उनके बल्ले से लंबे अरसे के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में अर्धशतक निकला था। अब अगर वे पाकिस्तान के खिलाफ 3 छक्के जड़ देते हैं तो उनके नाम पर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 6 छक्के हो जाएंगे।
सूर्य कुमार यादव के नाम होगा ये अनोखा रिकॉर्ड
टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव इतिहास रचने से सिर्फ एक कदम दूर है। अगर कल के मैच में उनका चयन प्लेइंग इलेवन में होगा तो वे दो नायाब रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। सबसे पहले तो वे 19 रन बनाते ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 रन पूरे कर लेंगे।
इसके अलावा पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ 1 छक्का जड़कर वे एक साल में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। इस रिकॉर्ड पर अभी रोहित शर्मा का कब्जा है जिन्होंने साल 2018 में 31 सिक्स जमाए थे।