जांजगीर-चाम्पा: संस्कार पब्लिक स्कूल हरेठी सक्ती में शिक्षक दिवस मनाया गया। इस पावन दिवस पर वीणा वादिनी मां सरस्वती को माल्यार्पण किया गया और दीप प्रज्वलन करने के पश्चात सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन की प्रतिमा का पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के छात्र छात्राओं ने किया एवं शिक्षक दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला गया। विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी शिक्षक दिवस पर अपने विचार प्रस्तुत किए । संस्था के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम किया गया तथा शिक्षक शिक्षिकाओं के लिए विद्यार्थियों द्वारा कुछ खेलकूद एवं सामान्य ज्ञान की प्रतियोगिताएं भी रखी गई । उच्च कक्षाओं के विद्यार्थियों ने आज का शिक्षण कार्यभार भी संभाला। संस्था के प्राचार्य डॉ. हरेंद्र पाल सिंह चौहान के द्वारा सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन की जीवनी एवं हमारे जीवन में शिक्षकों का कितना महत्व होता है इस विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए । आज के इस कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी से दसवीं तक के छात्र छात्राएं शिक्षक शिक्षिकाएं एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। अंत में हमारे विद्यालय के निर्देशक प्रकाश चंद्र अग्रवाल के द्वारा सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को उपहार भेंट की गई।