इन दिनों ओटीटी की बोलबाला है, जिसे डिजिटल प्लेटफॉर्म भी कहते हैं। कोरोना महामारी के बाद जब से थियेटर्स का क्रेज लोगों में बढ़ा है, तब से ओटीटी के प्रति दर्शकों का चस्का है कि छूटने का नाम ही नहीं ले रहा है। वहीं इन दिनों कई बड़ी फिल्में भी ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं।
हालांकि इन प्लेटफॉर्म्स पर काफी बोल्ड कंटेट भी देखने को मिलने लगा है। जिसे आप अपने परिवार या फिर बच्चों के साथ नहीं देख सकते हैं। तो अगर आप भी बोल्ड कंटेट देखना चाह रहे हैं तो हम आपके लिए इसकी एक लिस्ट लेकर आए हैं।
मातृभूमिः नेशन विदाउट वुमन
मातृभूमि नेशन विदाउट वुमन एक ऐसी लड़की की कहानी है, जिसकी शादी पांच भाइयों से करा दी जाती है। इस फिल्म में भर-भर के बोल्ड सीन दिखाए गए हैं। ये काफी बोल्ड फिल्म है, जिसे आप जी5 पर देख सकते हैं।
जूली
इस फिल्म में नेहा धूपिया और संजय कपूर एकसाथ स्क्रीन साझा करते नजर आए थे। इस फिल्म में बोल्ड सीन की तो भरमार है ही साथ ही फिल्म का पोस्टर भी काफी बोल्ड था। ये फिल्म जूली नाम की लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका काफी शोषण होता है।
रागिनी एमएमएस 2
एकता कपूर के बैनर तले बनी फिल्म ‘रागिनी एमएमएस 2’ में अभिनेत्री सनी लियोनी नजर आई थीं। फिल्म में सनी लियोनी ने अपनी बोल्ड अदाओं और बेहद बोल्ड सीन्स से सभी को हैरान कर दिया था। इसके अलावा फिल्म में हॉरर कंटेंट भी शानदार है। इस फिल्म को नेटफ्लिक्स और जी5 पर देख सकते हैं।
वर्जिन भास्कर
इस शो में भास्कर त्रिपाठी की ऐसी लाइफ को दिखाया गया है, जिसकी खतरनाक इमेजिनेशन उसे कामुक नॉवलिस्ट बना देती है। क्या वो 26 की उम्र में भी वर्जिन ही रहेगा या फिर अपना ‘मेट’ ढूंढ लेगा… यही इस शो की कहानी है। इसमें आपको देसीपन खूब देखने को मिलेगा।
एक्सएक्सएक्स अनसेंसर्ड
ये भी एक बेहद बोल्ड वेब सीरीज है। इसमें रित्विक धनंजानी, शांतनु माहेश्वरी जैसे स्टार्स हैं, जिन्होंने खुलेआम हॉट सीन्स दिए हैं। इस शो में आपको लव, लस्ट और रोमांस खूब देखने को मिलेगा। इस सीरीज को आप आल्ट बालाजी पर देख सकते हैं।