BIG ACCIDENT NEWS : सार्वजनिक कार्यक्रम में भगदड़, 150 लोगों की मौत, इस देश के राष्ट्रपति ने की एक सप्ताह के राष्ट्रीय शोक की घोषणा…

सियोल. दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में ‘हैलोवीन’ के दौरान भीड़ के एक संकरी गली में घुसने के प्रयास से मची भगदड़ में कुचलकर मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 153 हो गई है, जबकि 133 अन्य घायलों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।



दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल ने रविवार को एक सप्ताह के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की और सरकारी भवनों और सार्वजनिक कार्यालयों और सार्वजनिक स्थानों पर राष्ट्र ध्वज आधा झुकाने का आदेश दिया।

टेलीविजन संबोधन के दौरान राष्ट्रपति ने कहा कि पीड़ितों के परिवारों की हर संभव मदद करना उनकी सरकार के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने घायलों के बेहतर उपचार का भी आश्वासन दिया। संबोधन के बाद राष्ट्रपति ने घटनास्थल का दौरा भी किया।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल की पहल से दिव्यांग हितग्राही को तत्काल मिली ट्राईसाइकिल, दिव्यांग के चेहरे पर दिखी खुशियों की मुस्कान

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, येओल ने मौके पर तैनात अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।

आपातकालीन कर्मियों और राहगीरों ने राजधानी के इटेवन जिले में शनिवार को मची भगदड़ के बाद सड़कों पर पड़े लोगों की मदद की।

इटेवन में पर्यटन को बढ़ावा देने में लगे एक एनजीओ की अधिकारी किम मी सुंग ने शनिवार की घटना को याद करते हुए कहा, ‘‘जो हुआ, मैं उस पर अब भी विश्वास नहीं कर पा रही हूं। यह एक नरक की तरह था।’’

गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आंशका है क्योंकि 39 घायलों की हालत गंभीर है। उन्होंने बताया कि इस घटना में जान गंवाने वालों में 97 महिलाएं और 56 पुरुष थे।

सियोल के योंगसन अग्निशमन विभाग के प्रमुख चोई सेओंग-बीओम के अनुसार, मृतकों और घायलों में ज्यादातर किशोर और 20-30 वर्ष के आसपास की आयु के युवा शामिल हैं।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : भाजपा कार्यालय में विशेष गहन पुनरीक्षण SIR कार्यशाला का किया गया आयोजन, संगठन को मजबूत करने विभिन्न बिंदुओं पर की गई चर्चा

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मृतकों में 20 विदेशी भी हैं, जो चीन, रूस, ईरान और अन्य देशों के नागरिक थे। मृतकों में एक अमेरिकी नागरिक भी शामिल है।

इटेवन में देश के सबसे बड़े आउटडोर ‘हैलोवीन’ उत्सव के लिए लगभग 1,00,000 लोग एकत्रित हुए थे।

अधिकारियों ने कहा कि हजारों लोगों ने सरकारी कार्यालय से संपर्क कर अपने लापता रिश्तेदारों के बारे में सूचना दी और अधिकारियों से यह पुष्टि करने के लिए कहा कि क्या लापता लोग भगदड़ के बाद घायल या मृत लोगों में शुमार थे या नहीं।

अधिकारियों ने बताया कि सियोल और पड़ोस के ग्रियोंगी प्रांत के 42 अस्पतालों में शवों को रखा गया है।

इसे भी पढ़े -  Baradwar News : लोहराकोट गांव की महिलाओं ने बढ़ती नशाखोरी को लेकर महुआ शराब, गांजा की बिक्री बंद कराने सरपंच के नेतृत्व में SP को सौंपा ज्ञापन, बाराद्वार थाना प्रभारी नरेंद्र यादव को भी सौंपा गया ज्ञापन

error: Content is protected !!