Chandrapur Chandrahasini Mandir : सक्ती जिले के चंद्रपुर स्थित चंद्रहासिनी मंदिर दर्शन करने पहुंचे विस अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत

सक्ती. आज नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर विस अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, चंद्रपुर स्थित चंद्रहासिनी माता के दर्शन करने पहुंचे और पूजा-अर्चना कर माता से प्रदेश के लोगों की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की.



आपको बता दें, चंद्रपुर की चंद्रहासिनी माता, देश की 52 शक्तिपीठों में से एक होने की वजह से चंद्रहासिनी माता के प्रति भक्तों में असीम श्रद्धा है. चंद्रहासिनी माता पहाड़ों पर विराजित है. यहां हर साल नवरात्रि में मेला लगता है और यहां माता के दर्शन से संतान प्राप्ति की भी बड़ी मान्यता है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : अकलतरा में शिक्षा विभाग के BRC सहित 2 लोगों की सायकिल की चोरी, जुर्म दर्ज, जांच में जुटी अकलतरा पुलिस

error: Content is protected !!