CRIME BIG NEWS: छत्तीसगढ़ के रिटायर्ड DGP पर भोपाल में FIR, लगे संगीन इल्जाम, विस्तार से…. जानिए क्या है पूरा मामला

भोपाल. रिटायर्ड डीजीपी मोहम्मद वजीर अंसारी पर राजधानी भोपाल के एक थाने में FIR दर्ज की गई है। उन पर 10वीं में पढ़ने वाले छात्र को बेरहमी से पीटने का आरोप है।



छत्तीसगढ़ के रिटायर्ड डीजीपी एमडब्लू अंसारी पर भोपाल के कोहेफिजा थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने दोस्त से मिलने गए 15 साल के किशोर को बेरहमी से पीटा है। जिससे पीड़ित के परिजनों ने अंसारी के खिलाफ कोहेफिजा थाने में केस दर्ज कराया है। अंसारी रिटायर्ड होने के बाद भोपाल के कोहेफिजा इलाके में रहते हैं।

इसे भी पढ़े -  ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर विशेष गतिविधि आयोजित

इस मामले में रिटायर्ड डीजीपी अंसारी की तरफ से भी एफआईआर दर्ज करवाई गई है। उन्होंने बच्चे के परिजनों पर मारपीट करने का केस दर्ज कराया है। अंसारी का कहना है कि मोहल्ले में बच्चा स्टंट कर रहा था रोकने पर विवाद शुरू हो गया और उसके परिजनों ने आकर मेरे साथ मारपीट करी है। वहीं बच्चे का परिवार वालों का कहना है कि पूर्व डीजीपी जहां रहते हैं, वहां उनका लड़का मल्टी में अपने दोस्त से मिलने गया था। दोनों बातचीत कर रहे थे इसी दौरान अंसारी वहां पहुंचे और लड़के को वहां से जाने के लिए कहा, जब वह नहीं गया तो अंसारी मारपीट करने लगे।

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : 25 साल की युवती को 15 साल के लड़के से हो गया प्यार, सोशल मीडिया में सम्पर्क के बाद बढ़ी नजदीकियां, फिर युवती ने ऐसा कुछ किया कि पहुंच गई जेल...

फिलहाल कोहेफिजा पुलिस ने दोनों ही पक्षों पर धारा 294, 323, 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!