फिल्मी दुनिया में कदम रखेंगे धोनी, जल्द बनाएंगे पहली तमिल फिल्म…

चेन्नई. क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी और उनकी पत्नी साक्षी का फिल्म प्रोडक्शन हाउस तमिल फिल्म जगत में उतरने की तैयारी में है। एक विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘धोनी एंटरटेनमेंट‘ तमिल भाषा में पहली फिल्म बनाएगा। फिल्म की अवधारणा साक्षी सिंह धोनी की है, जो प्रोडक्शन हाउस की प्रबंध निदेशक हैं।



फिल्म का निर्देशन रमेश थामिलमणि करेंगे जो ‘अथर्वा- द ओरिजिन’ के लेखक हैं। फिल्म में काम करने वाले कलाकारों के नामों की जल्द घोषणा की जाएगी। विज्ञप्ति में थामिलमणि के हवाले से कहा गया है, “मैंने साक्षी की लिखी अवधारणा पढ़ी। मुझे पता था कि यह खास है। अवधारणा नई है और इसमें एक मजेदार पारिवारिक मनोरंजक फिल्म बनने की पूरी क्षमता है।”

इसे भी पढ़े -  Chandrapur News : किरारी गांव में विधानसभा स्तरीय 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' कार्यक्रम आयोजित, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला संयोजक सहित अन्य भाजपा नेता रहे मौजूद

error: Content is protected !!