Diet to strengthen the spine : आप भी ले रहे ऐसी डाइट तो हो जाइए सावधान! गल सकती रीढ़ की हड्डी, आज ही लें ऐसा आहार…पढ़िए

नई दिल्ली. ढलती उम्र के साथ हड्डियों कमजोर होने लगती है, वहीं कमजोर हड्डियां जीवन को लाचार बना देती हैं। अगर इंसान को सही पोषण न मिले तो एक उम्र के बाद हड्डियों का कमजोर हो ही जाता है। बता करें हड्डियों की तो, सबसे ज्यादा प्रभावित रीढ़ की हड्डी ही होती है। कमजोर रीढ़ की हड्डी कमर दर्द समेत कई परेशानियों की वजह बनती है।



कई बार कूल्हों और कमर का दर्द इतना बढ़ जाता है कि कम उम्र में ही शरीर की काम करने क्षमता खो जाती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि लोगों की डाइट में कुछ गलतियां रहती हैं, इसलिए सहीं डाइट लेने की आवश्यकता है।

रीढ़ की हड्डी को मजबूत बनानें के लिए दे ऐसा आहार

इसे भी पढ़े -  Sakti News : नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल की पहल से दिव्यांग हितग्राही को तत्काल मिली ट्राईसाइकिल, दिव्यांग के चेहरे पर दिखी खुशियों की मुस्कान

सेहतमंद फल

फलों में मौजूद पोषक तत्व हड्डियों को कमजोर नहीं पड़ने देते हैं। रोज नाश्ते में फल या फिर फलों से जूस बनाकर पिएं। हड्डियों में दर्द की परेशानी का डर नहीं रहेगा। 30 की उम्र के बाद भी रीढ़ की हड्डी तंदुरुस्त रहेगी।

42 की उम्र में हद से ज्यादा टाइट ड्रेस पहन बॉडी फ्लॉन्ट करती दिखीं ये एक्ट्रेस, तस्वीरें देख फटी रह जाएंगी फैंस की आंखे

दूध से बनी चीजें

हड्डियों की कमजोरी का मुख्य कारण है कैल्शियम की कमी। शरीर में कैल्शियम की कमी होने पर हड्डियां कमजोर होने लगती हैं और कमर में दर्द की परेशानी होने लगती है। हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए हमें अपनी डाइट में दूध से बने प्रॉडक्ट्स खाने चाहिए। दूध से बना दही और पनीर खाना फायदेमंद होता है।

इसे भी पढ़े -  Baradwar News : लोहराकोट गांव की महिलाओं ने बढ़ती नशाखोरी को लेकर महुआ शराब, गांजा की बिक्री बंद कराने सरपंच के नेतृत्व में SP को सौंपा ज्ञापन, बाराद्वार थाना प्रभारी नरेंद्र यादव को भी सौंपा गया ज्ञापन

हरी सब्जियां

हरी पत्तेदार सब्जियां हर मर्ज की दवा हैं। रीढ़ की हड्डी मजबूत बनाने में हरी सब्जियों का अहम भूमिका होती है। इनमें मौजूद न्यूट्रिएंट्स रीढ़ की हड्डी को मजबूत बनाने का काम करते हैं। अगर रोज के खाने में हरी पत्तेदार सब्जियां शामिल होंगी तो हड्डियों में कमजोरी नहीं होगी। पालक के अलावा ब्रॉकली और केल जैसी सब्जियां भी सेहत के लिए फायदेमंद मानी जाती हैं।

दालें और बीन्स

दालों में भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है. बीन्स भी पोषण से भरपूर होती हैं। ये चीजें हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करती हैं। चिया सीड्स हड्डियों के लिए बड़े फायदेमंद माने जाते हैं।

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : भातमाहुल गांव में 3 दिवसीय राज्यस्तरीय महिला एवं पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित, जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा ने किया शुभारंभ, खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन

error: Content is protected !!