ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी जांजगीर में अंतराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस का आयोजन

ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी, जांजगीर के प्रांगण में विश्व हाथ धुलाई दिवस का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विद्यालय के निर्देशक आलोक अग्रवाल व प्राचार्य श्रीमती सोनाली सिंह के सानिध्य में किया गया, जिसमें कक्षा-पहली तथा कक्षा-दूसरी के कक्षा शिक्षिका श्रीमती शीतल राठौर व श्रीमती सरिता प्रधान के द्वारा बच्चों को सफाई से परिचित कराते हुये डेटाॅल से हाथ धुलवाया गया और उन्हें स्वच्छता के संबंध में जानकारी देते हुये कहा गया कि ज्यादातर बीमारियों का वाहक हाथ ही होता है। यदि हमें स्वस्थ रहना है तो सही तरीके से खाने से पहले तथा शौच के बाद हाथ धोना चाहिए। खुले में शौच एवं गंदगी से होने वाली बीमारियों के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।



विद्यालय में लगा हुआ पैडस्टल यंत्र का प्रयोग कर हाथ धोने का सही तरीका का प्रदर्शन किया गया उन्हें हेंड वाॅश तथा साबुन से हाथ धोने के लिए प्रेरित किया गया। दैनिक कार्यो के कारण किसी भी वस्तु को छुने या उपयोग करने से हमारे हाथ में गंदगी छिपी रहती है यह गंदगी बिना हाथ धोए खाद्य एवं पेय पदार्थो के सेवन से हमारे शरीर में प्रवेश करती है और अनेक बीमारियों को जन्म देती है। इसलिए हाथ की धुलाई बहुत आवश्यक है और यह अच्छी आदत हमें बचपन से ही सिखाई जाती है।

विश्व हाथ धुलाई दिवस का आयोजन का उद्देश्य इसी जागरूकता को बच्चों तथा समाज तक पहुंचाने के लिए किया जाता है। इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं, कर्मचारीगण उपस्थित रहें और सभी लोगों ने हाथ धोकर कार्यक्रम को सम्पन्न किया।

error: Content is protected !!