JanjgirChampa : कोयला को अवैध रूप से भंडारित करने का मामला, आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल, जब्त 60 टन कोयला की कीमत 2 लाख 40 हजार

जांजगीर-चाम्पा. बलौदा पुलिस ने कोयला को अवैध रूप से भंडारित कर रखने वाले आरोपी को बुडगहन गांव से गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. पुलिस ने 60 टन कोयला को भी जब्त किया है, जिसकी कीमत 2 लाख 40 हजार रुपये बताई जा रही है.



बलौदा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि संत कुमार सारथी, बुडगहन गांव के ढाबा के बगल में अपने कब्जे की जमीन में अवैध रूप से कोयला भंडारित कर रखा हुआ है और बिक्री की फिराक में है. सूचना पर पुलिस ने दबिश दी और आरोपी संत से पूछताछ की गई. पूछताछ में पता चला कि आरोपी संत ने अवैध रूप से कोयला को भंडारित कर रखा हुआ है और बेचने की फिराक में है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : घिवरा गांव में वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित, कार्यक्रम में 3 विधायक और कलेक्टर समेत पूर्व विधायक हुए शामिल

पुलिस ने आरोपी संत कुमार सारथी के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 एवं 41 (1-4) तहत जुर्म दर्ज किया है. आरोपी संत को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  Pratibha Samman : वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में 'प्रतिभा सम्मान समारोह' आज, घिवरा के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में होगा आयोजन

Related posts:

error: Content is protected !!