जांजगीर-चाम्पा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पूर्व सांसद स्व. परसराम भारद्वाज को श्रद्धांजलि अर्पित की है और उनके परिजन को भेजे संवेदना पत्र के माध्यम से उन्होंने कहा है कि पूर्व सांसद स्व. परसराम भारद्वाज ने अपना पूरा जीवन जान कल्याण और समाज सेवा के लिए अर्पित कर दिया था. वे समाज के कमजोर वर्गों के हित में कार्य करने के लिए हमेशा याद किए जाएंगे.
इसे भी पढ़े - Janjgir : जिला पंचायत के सभाकक्ष में स्थायी समिति की बैठक शुरू होने के बाद हो गई स्थगित
आपको बता दें, स्व. परसराम भारद्वाज, सारंगढ़ लोकसभा क्षेत्र से 6 बार सांसद बने थे. साथ ही, वे अविभाजित मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष थे और छत्तीसगढ़ की काशी के नाम से विख्यात खरौद के रहने वाले थे.