जांजगीर-चाम्पा. चांपा पुलिस ने नाबालिग बालिका से दुष्कर्म करने 0वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
पीड़िता ने चांपा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिग पुत्री 1अक्टूबर के शाम 5 बजे तक घर वापस नहीं आई और आसपास खोजबीन करने पर पता नहीं चलने पर रिपोर्ट में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 363 के तहत जुर्म दर्ज किया था और जांच में जुटी हुई थी.
प्रकरण की विवेचना के दौरान पीड़िता को बरामद का उसका कथन लिया गया, जिसमें आरोपी गुरु महंत द्वारा भगाकर ले जाना एवं दुष्कर्म करने की जानकारी देने पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध IPC की धारा 366, 376 और पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 6 भी जोड़ी है.
प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपी भदरा निवासी गुरु महंत को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.