राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जांजगीर नैला ने मनाया विजया दशमी उत्सव. दिखा उत्साह..

जांजगीर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जांजगीर नैला नगर के द्वारा 9 अक्टूबर दिन रविवार को विजयादशमी उत्सव मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बी.एल नागवंशी सेवानिवृत सहायक अभियंता थे.



 

 

 

उन्होंने अपने वक्तव्य में संघ के प्रारंभ से वर्तमान समय तक के योगदानो को बताया तथा उनके स्वंय के द्वारा लिखी गई कविता का पाठ किया तथा कार्यक्रम के मुख्य वक्ता योगेश शर्मा कोरबा विभाग के समग्र ग्राम विकास के विभाग संयोजक रहे। उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए विजया दशमी का महत्व बताया साथ ही संघ के शताब्दी वर्ष के संबंध में सामान्य स्वयंसेवको से लेकर सरसंघचालक जी भी शताब्दी वर्ष को उत्सव के रूप में मनाने हेतु कार्य कर रहे है ऐसा उनके द्वारा बताया गया कार्यक्रम में अतिथियों का परिचय रूपेश झा ने और आभार सूरज दुबे द्वारा प्रकट किया गया प्राप्त कार्यक्रम रूद्र प्रताप सिंह व जयप्रकाश सिंह के द्वारा किया गया उक्त कार्यक्रम में लक्ष्मीकांत शर्मा,मिथलेश कश्यप,प्रदीप महंत,ढिगेश्वर,कार्तिक मिश्रा,सोनू यादव,अजीत गढ़वाल,देवेश साहू,जयदेव चंदेल,शिवम पटेल,जतिन देवांगन,वर्धमान यादव,क्रिश देवांगन,चुनमुन दिवान,क्रिषानु तिवारी,आकाश साहू,गौतम यादव,अमित हरि सोनवानी गौरहा,अवधेश कहरा,नरेंद्र कश्यप,दीपक तिवारी,गंगाराम कटवार,राजेन्द्र गुप्ता,शिवम गुप्ता,सुकेश यादव,व नगर के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।*

इसे भी पढ़े -  Koriya News : बंदियों को मिला मुर्गी पालन का प्रशिक्षण, प्रशिक्षण पश्चात 32 बंदियों को वितरित किया गया प्रमाण पत्र, बहेराडीह के किसान स्कूल के ट्रेनर ने कोरिया की जेल में दी ट्रेनिंग

error: Content is protected !!