सक्ती. बाराद्वार पुलिस ने महुआ शराब के साथ आरोपी शख्स को लवसरा गांव से गिरफ्तार किया है और उसके खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34 ( 1 ) (क) के ₹तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने उससे महुआ शराब को भी जब्त किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बाराद्वार पुलिस देहात भ्रमण पर रवाना हुई थी. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि लवसरा गांव के लक्ष्मीनारायण बरेठ बिक्री के लिए महुआ शराब रखा हुआ है. सूचना पर पुलिस ने दबिश दी और आरोपी लक्ष्मीनारायण बरेठ के कब्जे से 2 लीटर महुआ शराब को जब्त किया है और उसे गिरफ्तार कर लिया है.