Sakti Transfer : अड़भार चौकी और हसौद थाना प्रभारी का तबादला, SP ने जारी किया आदेश

सक्ती. मालखरौदा ब्लॉक के अड़भार चौकी के नए चौकी प्रभारी योगेश पटेल होंगे, वहीं अड़भार चौकी प्रभारी नवीन पटेल का तबादला हसौद थाना हो गया है.



आपको बता दें, एसपी एमआर आहिरे ने अड़भार चौकी प्रभारी एवं हसौद थाना प्रभारी का तबादला किया है. अड़भार चौकी प्रभारी नवीन पटेल के स्थान पर योगेश पटेल को अड़भार चौकी का दायित्व दिया है, वहीं अड़भार चौकी प्रभारी नवीन पटेल को हसौद थाना प्रभारी का दायित्व दिया है. नवीन पटेल, अब हसौद थाने की बागड़ोर संभालेंगे.

इसे भी पढ़े -  Sakti FIR : ठठारी गांव में गाड़ी रखने को लेकर 2 रिटायर्ड प्रोफेसर के परिवार के बीच में हुआ विवाद, दोनों पक्षों में हुई मारपीट, दोनों पक्ष के 7 लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज

error: Content is protected !!