LIC का शेयर खरीदने वालों की बल्‍ले-बल्‍ले, घाटे की भरपाई के ल‍िए कंपनी करेगी यह काम!. पढ़िए..

Life Insurance Corporation of India: अगर आपने भी प‍िछले द‍िनों भारतीय जीवन बीमा न‍िगम (LIC) के शेयर में न‍िवेश क‍िया है तो यह खबर आपको राहत देगी. दरअसल, एलआईसी के न‍िवेशक भारी नुकसान से गुजर रहे हैं. ऐसे में बीमा कंपनी करीब 1.8 लाख करोड़ रुपये का डिविडेंड और बोनस शेयर इश्यू करने पर विचार कर रही है. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह दावा किया गया.



 

 

 

निवेशकों का व‍िश्‍वास जीतना चाहती है कंपनी
इस कंदम से कंपनी अपनी नेट वर्थ और निवेशकों का व‍िश्‍वास जीतना चाहती है. शुक्रवार को बंद हुए कारोबारी सत्र के दौरान एलआईसी का शेयर ग‍िरकर 593 रुपये पर पहुंच गया. यह अब तक के सबसे निचले 588 रुपये के करीब है. यह शेयर मई 2022 में ल‍िस्‍ट हुआ था. लिस्टिंग के बाद से अब तक इसकी कीमत में 35 प्रत‍िशत की भारी गिरावट आई है और निवेशकों के करीब 2.23 लाख करोड़ रुपये डूब गए.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बड़ेसीपत गांव में रजत जयंती के अवसर पर किसान सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित, मालखरौदा जनपद अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू हुए शामिल, शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील

 

 

 

नॉन पार्टिसिपेटिंग फंड में 11.57 लाख करोड़
कंपनी की कोश‍िश शेयर को मजबूत करने की है. आपको बता दें एलआईसी का नॉन पार्टिसिपेटिंग फंड करीब 11.57 लाख करोड़ रुपए है. इसमें से 1.8 लाख करोड़ रुपये शेयर होल्डर्स को ट्रांसफर करने का व‍िचार है. LIC मुख्यतया दो तरह का प्रोडक्ट बेचती है. पार्टिसिपेटिंग प्रोडक्ट का जो प्रॉफिट होता है उसे कस्टमर्स में बांट दिया जाता है. वहीं, नॉन पार्टिसिपेंटिंग फंड पर फिक्स्ड रिटर्न मिलता है.

 

 

इसे भी पढ़े -  Sakti News : गोवर्धन पूजा पर मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा ने कलमी गांव में गौ माता की पूजा-अर्चना, गौ माता को कराया भोजन

 

नेटवर्थ में 18 गुना उछाल आएगा
सूत्रों का दावा है क‍ि इसी फंड का पैसा डिविडेंड के रूप में बांटने की योजना है. ऐसे में शेयर धारकों को बड़ा डिविडेंड मिलने की उम्मीद है. नॉन पार्टिसिपेटिंग फंड ट्रांसफर करने के से बीमा कंपनी की नेटवर्थ में 18 गुना उछाल आएगा. इस संबंध में जानकारी के ल‍िए भेजे गए ई-मेल का एलआईसी और वित्त मंत्रालय की तरफ से जवाब नहीं द‍िया गया।

 

 

 

डिविडेंड और बोनस की खबर पर ज्यादातर ब्रोकरेज फर्म LIC के शेयर को लेकर बुलिश हैं. जियोजित फाइनेंशियल और बीएनपी परिबास ने इसका टार्गेट प्राइस 810 रुपये रखा है. मोतीलाल ओसवाल ने 830 रुपये का टार्गेट दिया है. वहीं, Macquarie ने 850 रुपये का टार्गेट प्राइस रखा है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : गोवर्धन पूजा पर मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा ने कलमी गांव में गौ माता की पूजा-अर्चना, गौ माता को कराया भोजन

error: Content is protected !!