नईदिल्ली. अंजलि अरोड़ा और उर्फी जावेद आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। दोनों का हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दोनों एक साथ नजर आ रहे है। वायरल हो रहे वीडियो में दोनों ने ‘हाय हाय रे मजबूरी’ गाने पर डांस करती नजर आ रही है। दोनों का ये वीडियो फैंस काफी पसंद कर रहे है। वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों ने इस वीडियो को लेकर काफी ट्रोल कर रहे है।
आपको बता दें कि दोनों ने करवा चौथ के मौके पर ये वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। इस वीडियो में दोनों जमकर डांस करते नजर आ रही है। इस वीडियो को अंजलि अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। साथ ही कैप्शन में लिखा है कि ‘करवा चौथ की शुभकामनाएं, आज इस ट्रैक पर रील बनाना न भूलें। सजना उर्फी जावेद के साथ।’
अंजलि अरोड़ा के वीडियो को अपलोड करते ही लोगों के रिएक्शन भी उस पर आने शुरू हो गए हैं। फैंस दोनों की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘साथ में ये प्लास्टिक की दुकान कहां से ले आई’, तो दूसरे ने लिखा, ‘एक का वीडियो वायरल हो रहा है, तो एक का फोटो।’ वहीं, एक अन्य ने लिखा, ‘अब धरती का विनाश निश्चित है।’ वहीं, कई भद्दे कमेंट्स अंजलि के वायरल एमएमएस को लेकर भी इस पोस्ट पर आ रहे हैं।