Viral Video: पापा की परी की ड्राइविंग देख सड़क छोड़ भागे गजराज, वीडियो देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप. देखिए Video..

दिल्ली: Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बेहद हास्यास्पद वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। इस वीडियो में गजराज के चेहरे पर डर देखने लायक है। यह डर किसी वन्य जीव से नहीं है, बल्कि पापा की परी की स्कूटी ड्राइविंग से है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किसी सड़क पर गाड़ियों की आवाजाही जारी है।



 

 

 

 

 

 

इसी दौरान एक लड़की अपनी स्कूटी लेकर सफर पर निकलती हैं। वहीं, दूसरी ओर गजराज भी आखेट के लिए निकलते हैं। दोनों को नहीं पता है कि उनका एक दूसरे से मिलन होने वाला है। गजराज सड़क पार कर दूसरी तरफ जाने लगता है। उसी समय लड़की भी स्कूटी लेकर आती है। गजराज दूर से लड़की को देख समझ जाते हैं कि अब संतुलन बिगड़ने वाला है। सड़क पर हाथी को देख लड़की पहले से असमंजस में आ जाती है। इसके बाद वह ज़िगजैग ड्राइव करने लगती है। यह देख गजराज को डर लग जाता है। गजराज सोंचने लगते हैं कि भागने में ही भलाई है। अगर नहीं भागे, तो आज इसकी स्कूटी की वॉट लग जाएगी। यह सोच गजराज तेजी में सड़क से दूसरी तरफ हो जाते हैं। वहीं, लड़की किसी तरह अपनी बाइक को संभाल पाती है। वीडियो बेहद हास्यास्पद है।

 

 

 

इस वीडियो को सुशांत नंदा ने शेयर की है

इस वीडियो को भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा ने सोशल मीडिया ट्विटर पर अपने अकाउंट से शेयर किया है। सुशांत नंदा के इस वीडियो को 1 लाख 35 हजार बार देखा गया है। वहीं, 4 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। जबकि, कुछ लोगों ने कमेंट कर गजराज की तारीफ की है। एक यूजर पंकज ने लिखा है- जानवर भी समझदार हो गया। वहीं, एक अन्य यूजर संतोष ने लिखा है- हाथी की किस्मत अच्छी है हम से पूछो।

error: Content is protected !!