Anupamaa Spoiler : पाखी करेगी वनराज की बेइज्जती, शो में आएगा बड़ा ट्विस्ट. जानिए क्या होगा आगे?

नई दिल्ली: Anupamaa Spoiler Alert 17 dec 2022: स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल अनुपमा में इन दिनों कई ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. आजकल शो में पाखी का सुसाइड का ड्रामा चल रहा है. पाखी का सुसाइड वाला ड्रामे का सच बाहर आ जाता है. पाखी ने सुसाइड वाला ड्रामा अटेंशन पाने के लिए किया था. वहीं अनुपमा को शाह निवास पर होने वाले इस तमाशे के बारे में कुछ नहीं पता होता है. अनुपमा बेखबर होकर क्रिसमस पार्टी की तैयारी कर रही हैं. लेकिन आनेवाले एपिसोड में और ज्यादा ड्रामा देखने को मिलेगा.



इसे भी पढ़े -  CG BIG NEWS : शराब घोटाले मामले में बड़ी संख्या में आबकारी अधिकारी सस्पेंड, अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई... देखिए निलंबन की पूरी सूची...

 

 

 

शाह के उडेंगे होश
टीवी सीरियल अनुपमा में आज के एपिसोड में देखने को मिलेगा पाखी का सुसाइड वाला वॉयस मैसेज सुनकर बरखा और अंकुश शाह निवास आते हैं. लेकिन उन्हें पता चलता है कि पाखी ने सुसाइड वाला ड्रामा इसलिए किया क्योंकि परिवार से अधिक अटेंशन ले सकें.

 

 

 

पाखी करेगी बदतमीजी
पाखी की झूठी धमकी सुनकर हर कोई हैरान हो जाएगा. पूरा परिवार मिलकर पाखी को डांटेंगे. इसके बाद वनराज भी पाखी की बेवकूफी भरी बाते सुनकर नाराज हो जाता है. लेकिन इसके बाद पाखी ने जो किया है उसकी उम्मीद वनराज को भी नहीं था. पाखी अपने पापा से बदतमीजी करने लग जाती है और उल्टा कहने लगती है.

इसे भी पढ़े -  CG BIG NEWS : शराब घोटाले मामले में बड़ी संख्या में आबकारी अधिकारी सस्पेंड, अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई... देखिए निलंबन की पूरी सूची...

 

 

 

अनुपमा पाखी को करेगी सीधा
वनराज हर समय बेटी का सपोर्ट करता है लेकिन पाखी सबके सामने अपने पिता के साथ उल्टा बोलती है. पाखी वनराज को सबके सामने बेइज्जत करेगी.तभी अनुपमा की घर में एंट्री होगी. वह तालियां बजाकर पाखी का मजाक उड़ाएगी. अनुपमा पाखी से कहती है कि अपने बाप की तो इज्जत रख ले.

error: Content is protected !!