जांजगीर-चाम्पा. बहेराडीह के गौठान में आयोजित किसान महोत्सव के दूसरे दिन स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। वहीं बहेराडीह के आसपास पांच सौ महिलाओ ने सुआ गीत पर सामूहिक नृत्य किया।इस कार्यक्रम में शासकीय प्राथमिक शाला, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला और गुरुकुल कान्वेंट स्कुल के स्कूली बच्चों के साथ सुआ नृत्य में गाँव के उपसरपंच चंदा सरवन कश्यप समेत जिला पंचायत सदस्य उमा राजेंद्र राठौर, जनपद उपाध्यक्ष नम्रता राघवेंद्र नामदेव, रेवती यादव, ललिता यादव, साधना यादव, सुमित्रा यादव, पुष्पा यादव, सकून यादव, मेघा यादव,पंच अहिल्या यादव,तथा अन्य सभी महिलाओ ने मिलकर नृत्य किया है।महोत्सव में सुआ, कर्मा, ददरिया, भोजली, जवारा जसगीत,राउत नाचा, गौरा की प्रस्तुति देने वाले सभी बच्चों को मुख्य अतिथि डॉ सुरेश देवांगन, जिला पंचायत सदस्य उमा राजेंद्र राठौर, जनपद उपाध्यक्ष नम्रता राघवेंद्र नामदेव और उप सरपंच चन्दा सरवन ने पुरस्कृत किया।