सर्दियों के मौसम में फटे होठों से हैं परेशान तो अपनाएं ये विंटर लिप केयर रूटीन.

Winter lips care routine: सर्दियां आते ही स्किन खासकर होठों पर ठंड का सबसे ज्यादा असर देखने को मिलता है. ठंडी हवा और पानी की कमी के चलते होठ अपनी नेचुरल सुंदरता और नमी खो देते हैं, जिसके चलते होठ बेजान, रूखे और फटे-फटे नजर आने लगते हैं. चेहरे की रौनक नर्म मुलायम और गुलाबी होठों से होती है और अगर वो ही इतने डल, रूखे और बेजान दिखे तो चिंता होना आम बात है. कई बार तो होठ इतने सूख जाते हैं कि इन पर पपड़ी जमने लगती है और इनके फटने पर खून तक रिसने लगता है. ऐसे में कुछ खास टिप्स अपनाकर सर्दियों के मौसम में भी नर्म, मुलायम होठ पाए जा सकते हैं.



 

 

 

बाजार में होठों को नर्म और गुलाबी बनाने के लिए कई तरह के लिप बाम मिल जाएंगे, लेकिन होठों की केयर घर पर रहकर भी की जा सकती है. घर में रखी कुछ नेचुरल चीजों से भी होठों की अच्छी केयर हो सकती है. चलिए जानते हैं कि सर्दियों में होठों की केयर कैसे की जाए.

इसे भी पढ़े -  CGPSC Result : जारी हुई छत्तीसगढ़ PSC परीक्षा की मेरिट लिस्ट...देवेश साहू ने किया टॉप... देखिए टॉप-10 की पूरी लिस्ट...

 

 

 

-शरीर में पानी की कमी होने से भी होंठ सूखने लगते हैं. ऐसे में जरूरी है कि खूब पानी पिया जाए और खुद को हाइड्रेट रखा जाए.

–माईकोकोसोल डॉट कॉम के मुताबिक, होठों को नम करने के लिए बार-बार जीभ नहीं फिरानी चाहिए. इससे होठ ज्यादा रूखे हो जाते हैं और वो संक्रमण का भी शिकार हो सकते हैं.

-होठों को मॉइस्चराइज करने के लिए शहद और मलाई को मिलाकर मालिश करनी चाहिए.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : नगर पंचायत नया बाराद्वार में 'निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर' आयोजित, शिविर का 410 लोगों ने उठाया लाभ, भाजपा जिलाध्यक्ष, मालखरौदा जपं अध्यक्ष, जिला पंचायत सभापति, नपं अध्यक्ष और उपाध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

-रात को होठों पर बादाम और नारियल के तेल को मिक्स करके मसाज करें. इससे होठों को पोषण मिलता है.-होठों पर रात को शहद लगाकर हल्की उंगलियों से मसाज करें और फिर गुनगुने पानी से साफ कर लें.

-होठों की डेड स्किन हटाने के लिए शहद और ब्राउन शुगर को मिलाकर मसाज करनी चाहिए.

-होठों पर कच्चा दूध लगाने से पिगमेंटेशन दूर होता है और होठ गुलाबी होने लगते हैं.

-संतरे के छिल्के के पाउडर में बादाम तेल मिलाकर लगाने से होठ सूखने बंद हो जाते हैं.

-घर से बाहर जा रहे हैं तो होठों पर अच्छी क्वालिटी का लिप बाम लगाना चाहिए, जो सन प्रोटेक्शन भी दे.

-होठों को फटने से रोकना है तो रात को सोने से पहले नाभि में सरसो के तेल की मालिश करनी चाहिए.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : विकाखण्ड स्तरीय दो दिवसीय सांसद खेल महोत्सव आयोजित, युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा देने खेल महोत्सव का मुख्य उद्देश्य, मुख्य अतिथि के रूप में सांसद, प्रदेश कार्यसमिति की सदस्य हुई शामिल, अन्य जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी रहे मौजूद

error: Content is protected !!