जांजगीर-चाम्पा. दहेज के लिए प्रताड़ित और धोखा देकर शादी करने का मामला का मामला सामने आया है. मामले में जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने लुकआउट सर्कुलर के आधार पर 3 साल से फरार आरोपी रविशंकर नैय्यर को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर राष्ट्रीय एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है और उसे जांजगीर लाया जा रहा है. मामले के 2 आरोपी ससुर देवराज नैय्यर और सास सुदर्शन नैय्यर की कोरोना से मौत हो चुकी है, वही आरोपी चंद्रशेखर नैय्यर को उच्च न्यायालय बिलासपुर से अग्रिम जमानत मिल गई है.
दरअसल, आरोपी की पत्नी ने फरवरी 2020 में रिपोर्ट लिखाई थी कि मैरिज साईट के माध्यम से 2018 में उसकी शादी हुई थी और शादी के बाद से आरोपी रविशंकर नैय्यर उसे प्रताड़ित करता है. रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ आईपीसी की धारा 498 ए, 354, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया था और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम बनाकर इंदौर एवं दिल्ली भेजा गया था, लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था और पोलैंड की नागरिकता लेकर वहीं रहने लगा था.
इस बीच पुलिस को एमिग्रेशन से सूचना मिली कि आरोपी पोलैंड से वापस आया हुआ है और काउंटर में डिटेन हुआ है. सूचना पर पुलिस ने की टीम इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट दिल्ली के लिए रवाना हुई और आरोपी रविशंकर नैय्यर को गिरफ्तार किया है. साथ ही, उसे ट्रांजिट रिमांड के लिए दिल्ली कोर्ट में पेश किया गया है. रिमाण्ड के बाद आरोपी रविशंकर नैय्यर को जांजगीर लाया जाएगा. मामले के 2 आरोपी देवराज नय्यर और सुदर्शन नैय्यर की कोरोना से मौत हो चुकी है, वहीं आरोपी चंद्रशेखर नय्यर को उच्च न्यायालय बिलासपुर से अग्रिम जमानत मिल गई है.