JanjgirChampa Accident : 2 बाइक में आमने-सामने हुई टक्कर, 1 गंभीर रूप से घायल, पति-पत्नी सहित दो छोटे बच्चों को आई चोटें

जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ ब्लॉक क्षेत्र के मेहन्दा गांव के भाठापारा में दो बाइक में आमने-सामने टक्कर हुई है, जिसमें तेज रफ्तार बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है, उसे जिला अस्पताल से बिलासपुर रेफर कर दिया गया है, वहीं दूसरे बाइक सवार दंपत्ति पति-पत्नी एवं 2 छोटे बच्चों को चोटें आई है, जिनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है.



मिली जानकारी के अनुसार, मेहन्दा गांव के चैतराम कश्यप अपनी पत्नी उमा बाई कश्यप और 2 बच्चों के साथ गांव के डॉक्टर के पास इलाज कराकर घर जा रहे थे, तभी भाठापारा के पास पहुंचे थे कि तेज रफ्तार बाइक सवार युवक करन कुमार सूर्यवंशी ने ठोकर मार दी, जिससे दोनों बाइक सवारों को चोटें आई है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Arrest : घर में घुसकर मारपीट करने वाले 2 आरोपी युवक को किया गिरफ्तार, अफरीद गांव से हुई गिरफ्तारी, सारागांव पुलिस की कार्रवाई

मामले की सूचना मिलने पर 108 एम्बुलेंस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने घायल करन की हालत गंभीर होने पर बिलासपुर रेफर कर दिया है, वहीं दूसरे बाइक सवार चैतराम कश्यप और उसकी पत्नी व बच्चों को चोटें आई है, जिनका इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़े -  Baloda Bike Thief : पहरिया गांव के ऑटो पार्ट्स दुकान के सामने से 2 बाइक की चोरी, अज्ञात चोरों के खिलाफ बलौदा थाना में जुर्म दर्ज

error: Content is protected !!