जांजगीर-चाम्पा. बलौदा पुलिस ने नाबालिग लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी शिवदास मानिकपुरी को गुजरात से गिरफ्तार किया है और उसे जेल भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से नाबालिग लड़की को भी बरामद किया है.



बलौदा थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने बताया कि नाबालिग लड़की के परिजन ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसकी लड़की घर से कही चली गई है और खुजबीन करने पर भी कुछ पता नहीं चला. परिजन की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने जांच शुरू की जांच के दौरान पता चला कि नाबालिग लड़की का अपहरण किया गया है, जिसके बाद साइबर सेल की मदद से जानकारी मिली कि संदेही युवक गुजरात में है. पुलिस ने गुजरात टीम भेजी और नाबालिग लड़की को गुजरात से बरामद किया है.
साथ ही, नाबालिग लड़की ने बताया कि भांवर गांव के रहने वाले आरोपी शिवदास मानिकपुरी ने उसका अपहरण किया था और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 366, 376 और पॉक्सो एक्ट की धारा 06 के तहत मामला दर्जकर आरोपी शिवदास मानिकपुरी को गिरफ्तार किया है. साथ ही, उसे जेल भेज दिया है.






