जांजगीर-चाम्पा. चांपा पुलिस ने नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.
दरअसल, पीड़िता ने चांपा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह घरेलू सामान लेने के लिए दुकान जा रही थी, तभी पीड़िता को जय मिश्रा के द्वारा बेइज्जत करने की नियत से छेड़खानी की.
पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी जय मिश्रा के खिलाफ IPC की धारा 354-क और पॉक्सो एक्ट की धारा 8 के तहत जुर्म दर्ज किया था.
प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपी जय मिश्रा को चाम्पा पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड भेज दिया है.