जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ पुलिस ने युवक पर सरिया से मारपीट कर हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी युवक सदानंद सहिस को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 506, 323, 325, 307 के तहत केस दर्ज किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नवागढ़ के हरिराम सहिस ने 29 अक्टूबर 2022 रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह शाम को चना खाकर घर जा रहा था, तभी आरोपी सदानंद घसिया पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर सरिया से मारपीट करने लगा, जिससे हरिराम सहिस के सिर में चोट लगी थी.
मामले में नवागढ़ पुलिस आरोपी सदानंद सहिस को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.