JanjgirChampa Big Accident : NH ओवरब्रिज के नीचे के रोड पर कार ने बाइक सवार 3 लड़कों को कुचला, 1 लड़के की मौके पर ही मौत, 2 की हालत गम्भीर, सड़क किनारे शव रखकर मुआवजे की रहे मांग, मौके पर तनाव, अफसर और पुलिस बल मौजूद

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा ब्लॉक के मुरलीडीह गांव के NH ओवरब्रिज के नीचे के रोड पर कार ने बाइक सवार 3 लड़कों को कुचला दिया, जिसमें बाइक सवार राजवीर नोरगे नाम के लड़के की मौके पर ही मौत हो गई है. साथ ही, गम्भीर रूप से घायल सौतम सोनवानी, कृष जोगी दोनों लड़कों को बिलासपुर रेफर किया गया है. बाइक सवार तीनों लड़के, मुरलीडीह गांव के ही रहने वाले हैं.



इसे भी पढ़े -  Nawagarh FIR : पेंड्री गांव में अज्ञात बदमाशों ने जैतखंभ को किया क्षतिग्रस्त, जुर्म दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

घटना के बाद से मौके पर तनाव है और आक्रोशित लोग सड़क किनारे शव रखकर मुआवजे की मांग कर रहे हैं. मौके पर अकलतरा तहसीलदार जयश्री पथे, मुलमुला और अकलतरा टीआई समेत पुलिस बल मौजूद है. घटना के बाद आरोपी चालक कार छोड़कर फरार हो गया है. मामले में पुलिस जांच कर रही है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Knife Attack Arrest : कोटगढ़ गांव में चाकूबाजी का मामला, पुलिस ने 5 नाबालिग को पकड़ा, ...चाकूबाजी की ये रही वजह

error: Content is protected !!