JanjgirChampa Big Accident : NH ओवरब्रिज के नीचे के रोड पर कार ने बाइक सवार 3 लड़कों को कुचला, 1 लड़के की मौके पर ही मौत, 2 की हालत गम्भीर, सड़क किनारे शव रखकर मुआवजे की रहे मांग, मौके पर तनाव, अफसर और पुलिस बल मौजूद

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा ब्लॉक के मुरलीडीह गांव के NH ओवरब्रिज के नीचे के रोड पर कार ने बाइक सवार 3 लड़कों को कुचला दिया, जिसमें बाइक सवार राजवीर नोरगे नाम के लड़के की मौके पर ही मौत हो गई है. साथ ही, गम्भीर रूप से घायल सौतम सोनवानी, कृष जोगी दोनों लड़कों को बिलासपुर रेफर किया गया है. बाइक सवार तीनों लड़के, मुरलीडीह गांव के ही रहने वाले हैं.



इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : CMHO डॉ. मनोज बर्मन का निधन, रायपुर के आवास में हुआ निधन, हार्ट अटैक से हुई CMHO की मौत

घटना के बाद से मौके पर तनाव है और आक्रोशित लोग सड़क किनारे शव रखकर मुआवजे की मांग कर रहे हैं. मौके पर अकलतरा तहसीलदार जयश्री पथे, मुलमुला और अकलतरा टीआई समेत पुलिस बल मौजूद है. घटना के बाद आरोपी चालक कार छोड़कर फरार हो गया है. मामले में पुलिस जांच कर रही है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Awareness Rally : महिला कल्याण सोसायटी द्वारा 'नशा मुक्ति अभियान' के तहत जन जागरूकता रैली निकाली गई

error: Content is protected !!