JanjgirChampa Big News : पिकनिक मनाने गए 2 छात्र नदी में डूबे, 8 छात्र पहुंचे थे पिकनिक मनाने, नदी में नहाने गए 2 छात्र, गोताखोर की टीम कर कर रही तलाश, मौके पर पुलिस टीम मौजूद

जांजगीर-बलौदा. बलौदा क्षेत्र के देवरी गांव के पिकनिक स्पॉट में पहुंचे 2 छात्र हसदेव नदी में डूब गए हैं. दोनों छात्र की तलाश गोताखोर की टीम कर रही है. मौके पर एसडीओपी और बलौदा थाना प्रभारी मौजूद हैं.दरअसल, बलौदा से 8 छात्र, देवरी गांव में पिकनिक मनाने गए थे. यहां 2 छात्र दिव्यांश कटकवार और प्रांजल देवांगन, नदी में नहाने चले गए थे. बाकी दोस्त पास में ही थे. इस बीच मौके पर मौजूद दोस्तों ने देखा कि दिव्यांश और प्रांजल, नदी में डूब रहे हैं. इस पर दोनों को बचाने की कोशिश भी की गई, लेकिन दोनों छात्र डूब गए. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और फिर गोताखोर की टीम को बुलाई गई.



फिलहाल, अभी गोताखोर की टीम के द्वारा दोनों छात्रों की तलाश की जा रही है और मौके पर एसडीओपी हेडक्वार्टर निकोलस खलखो और बलौदा थाना प्रभारी गोपाल सतपथी मौजूद हैं. घटना के बाद पिकनिक स्पॉट पर लोगों की भीड़ जुटी हुई है, वहीं परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है और वे सदमे में हैं.

error: Content is protected !!