जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ पुलिस ने युवती से दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी आरक्षक डंडेश्वर बंजारे को नरियरा गांव से गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
आरोपी आरक्षक डंडेश्वर बंजारे, जांजगीर की पुलिस लाइन में पदस्थ था.
दरअसल, पामगढ़ थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक डंडेश्वर बंजारे, जो नरियरा गांव का रहने वाला है. अपने आपको तलाकशुदा बताकर युवती को शादी का झांसा दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया.
रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी आरक्षक के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 506 के तहत जुर्म दर्ज किया था और आरोपी आरक्षक डंडेश्वर बंजारे को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.